SAMAJWADI PARTY TV: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बड़ा कदम उठाया है। जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और सपा एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की दिनभर की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'समाजवादी पार्टी टीवी (SAMAJWADI PARTY TV)' लॉन्च किया है। इस चैनल पर हर रात 9 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दिन भर के महत्वपूर्ण बयान और खबरें दिखाए जाएंगे। इस बुलेटिन को एंकर नावेद सिद्दीकी पेश करेंगे।