Stray Dogs In Delhi-NCR: पशु अधिकार कार्यकर्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आवारा कुत्तों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सोमवार (11 अगस्त) को कड़ी आलोचना की। शीर्ष अदालत ने आवारा कुत्तों की समस्या को बेहद गंभीर करार दिया। अदालत ने दिल्ली सरकार और NCR के सभी नगर निकायों को सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द उठाने और नसबंदी कराकर शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने इस अभियान में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।