Credit Cards

पत्नी पर कई अफेयर्स चलाने का था शक, पति ने कर दी हत्या, 2 महीने बाद चेन्नई के पास ड्रम में मिला शव

पुलिस ने बताया कि सिलंबरासन की पत्नी का शव एक ड्रम में भरा हुआ पाया गया और उसे पड़ोस के तिरुवल्लूर जिले में एक कब्रिस्तान के पास दफनाया गया था। SP ने बताया कि सिलंबरासन को अपनी पत्नी, 26 साल की प्रिया पर "कई अफेयर्स" होने का शक था। उन्होंने आगे बताया कि जांच से पता चला है कि सिलंबरासन के शक के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
पत्नी पर कई अफेयर्स चलाने का था शक, पति ने कर दी हत्या (FILE PHOTO)

पुलिस ने बुधवार, 22 अक्टूबर को बताया कि एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जिसका शव बाद में तमिलनाडु के चेन्नई के पास तिरुवल्लूर जिले में एक कब्रिस्तान के पास एक ड्रम में भरा हुआ मिला। आरोपी की पहचान 33 साल के सिलाम्बरासन के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सिलंबरासन की पत्नी का शव एक ड्रम में भरा हुआ पाया गया और उसे पड़ोस के तिरुवल्लूर जिले में एक कब्रिस्तान के पास दफनाया गया था।

PTI ने तिरुवल्लूर जिले के SP विवेकानंद शुक्ला के हवाले से कहा, "उसने [सिलम्बरासन ने] 14 अगस्त को गला घोंटकर उसकी हत्या करने और उसके शव को घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर ठिकाने लगाने की बात कबूल की है।"


उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

पत्नी पर कई अफेयर्स का शक

SP ने बताया कि सिलंबरासन को अपनी पत्नी, 26 साल की प्रिया पर "कई अफेयर्स" होने का शक था। उन्होंने आगे बताया कि जांच से पता चला है कि सिलंबरासन के शक के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

अधिकारी ने बताया कि प्रिया के पिता श्रीनिवासन ने ही अरमबक्कम पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

SP शुक्ला ने कहा, "जब वह अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।"

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता होने से ठीक पहले, प्रिया अरणी के पास पुडुपलायम में अपने माता-पिता के घर गई थी और उनसे कहा था कि वह अपने पति से अलग होना चाहती है।

पुलिस ने बताया कि उसके परिवार ने उसे उसके पति के पास वापस जाने के लिए मना लिया।

जब प्रिया के दोनों बेटों ने श्रीनिवासन को बताया कि उन्होंने लगभग दो महीने से अपनी माँ को नहीं देखा है, तो उसने तुरंत पुलिस के पास जाने का फैसला किया।

SP ने कहा, "जब हमने सिलंबरासन से पूछताछ की, तो वह अपनी कहानी बदलता रहा, इसलिए हमें शक हुआ और हमने गहराई से जांच शुरू की। आखिरकार, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।"

मुंबई का 'जेम्स बॉन्ड' गिरफ्तार! BARC साइंटिस्ट बनकर घूमता था देश-विदेश, घर से 14 नक्शे, फर्जी ID और डिग्रियां बरामद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।