Heatwave Alert : देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा 40 के पार पहुंच गया है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में गर्मी और हीटवेव, लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। वहीं इस भीषण गर्मी को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तेलंगाना सरकार ने गर्मी और लू से होने वाली मौतों को अब "राज्य की विशेष आपदा" माना है। सरकार ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। नए आदेश के मुताबिक, अगर किसी की मौत लू या हीटवेव से होती है, तो उसके परिवार को 4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।