Kempegowda International Airport : बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक टेम्पो ट्रैवलर, ग्राउंड पर खड़े इंडिगो विमान से टकरा गया। यह घटना उस समय हुई जब टेम्पो का ड्राइवर झपकी ले रहा था। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 12:15 बजे एयरसाइड क्षेत्र में पार्किंग बे 71 अल्फा के पास हुआ। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।