G Ram G Scheme: मनरेगा की जगह रोजगार गारंटी के लिए सरकार ने अब नई योजना लाने का फैसला लिया है। उसका नाम है 'जी राम जी'यानी गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (Guarantee for Razgar and Ajeevika Mission Gramin) आज इससे जुड़े बिल को सरकार ने लोकसभा में पेश कर दिया है। इस बिल में क्या कुछ खास है इसे बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि मनरेगा की जगह अब इसका नया नाम G RAAM G आएगा। इसमें मनरेगा के 100 दिन की जगह 125 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी।
