Exicom Tele-Systems Shares: रेक्टिफायर्, एसी से डीसी कंवर्टर्स इत्यादि और ईवी चार्जर्स बनाने वाली एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एक साल में निवेशकों का पैसा 62% से अधिक डुबोने वाली इस कंपनी के शेयरों में आज रॉकेट सी तेजी दिखी और यह 13% से अधिक उछल गया। आज लगातार चौथे कारोबारी दिन इसमें तेजी आई और आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से चार दिनों में यह करीब 23% उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया और जमकर मुनाफावसूली की जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 8.47% की बढ़त के साथ ₹123.55 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.48% उछलकर ₹129.25 तक पहुंचा था।
