Get App

Wealth Destroyer: 81% पूंजी डुबोने वाले इस स्टॉक ने रॉकेट की स्पीड से की रिकवरी, 13% का तगड़ा उछाल, आपके पास है?

Wealth Destroyer: आईपीओ निवेशकों की पूंजी महज पांच ही महीने में 3 गुना से अधिक बढ़ाने वाले इस शेयर ने अब निवेशकों को तगड़ा शॉक दिया है। महज 17 महीने में यह शेयर करीब 81% टूटकर एक साल के निचले स्तर तक आ गया जोकि इसके आईपीओ प्राइस के भी नीचे का लेवल था। हालांकि आज यह रॉकेट बना। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 4:27 PM
Wealth Destroyer: 81% पूंजी डुबोने वाले इस स्टॉक ने रॉकेट की स्पीड से की रिकवरी, 13% का तगड़ा उछाल, आपके पास है?
Exicom Tele-Systems के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में पिठले साल 5 मार्च 2024 को एंट्री हुई थी।

Exicom Tele-Systems Shares: रेक्टिफायर्, एसी से डीसी कंवर्टर्स इत्यादि और ईवी चार्जर्स बनाने वाली एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। एक साल में निवेशकों का पैसा 62% से अधिक डुबोने वाली इस कंपनी के शेयरों में आज रॉकेट सी तेजी दिखी और यह 13% से अधिक उछल गया। आज लगातार चौथे कारोबारी दिन इसमें तेजी आई और आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से चार दिनों में यह करीब 23% उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया और जमकर मुनाफावसूली की जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 8.47% की बढ़त के साथ ₹123.55 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.48% उछलकर ₹129.25 तक पहुंचा था।

निवेशकों के लिए साबित हुआ घाटे का सौदा

एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स के शेयरों ने निवेशकों को करारा झटका दिया है और एक साल से भी कम समय में इसने निवेशकों की 62% से अधिक पूंजी डुबो दी। पिछले साल 16 दिसंबर 2024 को इसके शेयर ₹271.24 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह एक साल से भी कम समय में 62.69% फिसलकर कुछ दिनों पहले 9 दिसंबर 2025 को ₹101.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

हालांकि अगर रिकॉर्ड हाई से बात करें तो इसने निवेशकों को और तगड़ा शॉक दिया है। पिछले साल 2 जुलाई 2024 को यह ₹530.40 के रिकॉर्ड हाई पर था और इस लेवल से करीब 17 महीने में यह करीब 81% टूटकर निचले स्तर पर आया था। इस प्रकार निवेशकों के लिए एग्जिकॉम टेली-सिस्टम में निवेश काफी घाटे का सौदा साबित हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें