Get App

ईरान गए तीन भारतीय अचानक हुए गायब, परिवारों में मचा हड़कंप, एम्बेसी ने दी ये बड़ी जानकारी

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि तीन भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि ईरान जाने के बाद उनके रिश्तेदार लापता हैं। इसके बाद दूतावास ने यह मामला ईरानी अधिकारियों के सामने गंभीरता से उठाया है और उनसे तुरंत लापता लोगों को खोजने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 5:43 PM
ईरान गए तीन भारतीय अचानक हुए गायब, परिवारों में मचा हड़कंप, एम्बेसी ने दी ये बड़ी जानकारी
ईरान गए तीन भारतीय रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं।

ईरान की राजधानी तेहरान से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ईरान गए तीन भारतीय रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि वहां तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। उनके परिवारों ने इसकी जानकारी दूतावास को दी थी। इस मामले को लेकर दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे तुरंत कार्रवाई कर लापता लोगों को ढूंढने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

भारतीय दूतावास ने दी ये बड़ी जानकारी

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि तीन भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि ईरान जाने के बाद उनके रिश्तेदार लापता हैं। इसके बाद दूतावास ने यह मामला ईरानी अधिकारियों के सामने गंभीरता से उठाया है और उनसे तुरंत लापता लोगों को खोजने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

पंजाब के बताए जा रहे हैं तीनों लोग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें