Train Accident: झारखंड में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई। etv की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिबगंज मुख्यालय से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के 3:30 बजे हुई।