Get App

Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच में भीषण टक्कर, लोको पायलट समेत 2 की मौत, कई घायल

Train Accident: खबरों के मुताबिक, साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई। साहिबगंज मुख्यालय से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के 3:30 बजे हुई। एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इससे इंजन एवं कोयला लोड बोगी में आग लग गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 9:41 AM
Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच में भीषण टक्कर, लोको पायलट समेत 2 की मौत, कई घायल
Train Accident: फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई

Train Accident: झारखंड में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई। etv की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिबगंज मुख्यालय से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के 3:30 बजे हुई।

एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इससे इंजन एवं कोयला लोड बोगी में आग लग गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई। उस समय एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उससे जोरदार टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि इस टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। इसे बुझाने का काम अब समाप्त हो चुका है। इसके अलावा, दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इंडिया टीवी के अनुसार, इस दुर्घटना में कम से कम पांच रेलकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का फिलहाल बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन ने भी स्थिति का आकलन करने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम को घटनास्थल पर भेजा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें