Get App

PM Modi: 'वन्दे मातरम् सिर्फ गाना नहीं, आजादी का सबसे बड़ा मंत्र था', पीएम बोले- 'यह गीत 'लॉन्ग लिव द क्वीन' का था जवाब'

PM Modi On Vande Mataram: प्रधानमंत्री ने बताया कि इस गीत को बंकिम चंद्र चटर्जी ने 1875 में 1857 के विद्रोह के बाद लिखा था। उन्होंने कहा कि बंकिम चंद्र जी ने इस गीत को लिखकर अंग्रेजों को सीधे चुनौती दी थी। यह गीत सिर्फ आजादी के लिए नहीं था, बल्कि यह हमारी पुरानी सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखाता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 2:42 PM
PM Modi: 'वन्दे मातरम् सिर्फ गाना नहीं, आजादी का सबसे बड़ा मंत्र था', पीएम बोले- 'यह गीत 'लॉन्ग लिव द क्वीन' का था जवाब'
उन्होंने बेहद आसान शब्दों में समझाया कि यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए क्यों इतना खास है

Vande Mataram Debate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में 'वन्दे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ऐतिहासिक चर्चा की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में 'वन्दे मातरम्' की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे संकट के समय देश में ऊर्जा भरने वाला और प्रेरित करने वाला 'जयघोष' बताया। उन्होंने बेहद आसान शब्दों में समझाया कि यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए क्यों इतना खास है।

मुश्किल समय में भी हिम्मत देने वाला नारा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'वन्दे मातरम्' सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि ऐसा शक्तिशाली नारा था जिसने हर मुश्किल समय में देश के लोगों में हिम्मत और जोश भरा। उन्होंने याद दिलाया कि जब यह गीत 100 साल का हुआ था, तब देश में इमरजेंसी लगी थी और लोगों को जेल भेजा जा रहा था। इस मुश्किल दौर में भी इस गीत ने लोगों को हौसला दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम उस 'वन्दे मातरम्' को याद कर रहे हैं, जिसने आजादी के आंदोलन में ऊर्जा भरी और लोगों को देश के लिए बलिदान का रास्ता दिखाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें