बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 60 साल के बुजुर्ग की प्रेम कहानी ने नाटकीय मोड़ ले लिया। धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में होली के दिन बुजुर्ग ने मंदिर में प्रेम विवाह रचाया, लेकिन शादी के बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव में हलचल मचा दी। जैसे ही वो अपनी नई दुल्हन को घर लेकर पहुंचे, परिवारवालों ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। खासकर बेटे का रिएक्शन इतना कड़ा था कि बुजुर्ग सहन नहीं कर सके और गुस्से में खुद को खत्म करने की कोशिश कर डाली।
इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की बातें होने लगीं। कुछ लोगों ने इसे समाज की कड़ी सोच बताया, तो कुछ ने बेटे का गुस्सा सही ठहराया। लेकिन सवाल ये है कि क्या उम्र बढ़ने के बाद शादी करना गलत है? क्या बुजुर्गों को खुश रहने का हक नहीं?
होली पर रचाई शादी, फिर अचानक हुए गायब
60 साल के मुसहरु यादव ने 15 मार्च को गांव की एक महिला के साथ मंदिर में शादी रचाई। शादी के बाद दोनों अचानक 16 मार्च तक गायब रहे। जब 17 मार्च को मुसहरु अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर घर पहुंचे, तो उनका बेटा सूरज आगबबूला हो गया और पिता को घर में घुसने नहीं दिया।
पिता ने गुस्से में पी लिया जहर
बेटे के इस व्यवहार से आहत होकर मुसहरु यादव ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवाई पी लिया। ये देखकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण और उनके बेटे ने उन्हें इलाज के लिए धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।
पहली पत्नी की मौत 15 साल पहले हो चुकी थी
इलाज के दौरान मुसहरु यादव ने बताया कि उन्होंने एक महिला से प्रेम विवाह किया था, जो खेतों में मजदूरी करती है। लेकिन उनके बेटे को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके कारण दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद उनकी पत्नी अपने घर चली गई, और गुस्से में आकर उन्होंने जहर खा लिया। मुसहरु ने ये भी बताया कि उनकी पहली पत्नी की मौत 15 साल पहले हो चुकी है और उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं। उनकी दूसरी पत्नी का भी एक बेटा और एक बेटी है, और उसका पहला पति मजदूरी करता है।
मुसहरु यादव के बड़े बेटे नीरज कुमार ने बताया कि जब उनके पिता ने जहर खाया, तब वे घर पर नहीं थे। उन्हें सिर्फ इतना पता चला कि उनके छोटे भाई सूरज ने पिता को घर में घुसने नहीं दिया था, जिससे नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया। नीरज ने कहा, "हम यहां अस्पताल में हैं और उनका इलाज करवा रहे हैं। मारपीट हुई, तो वो महिला भी चली गई। अब पापा कुछ नहीं बता रहे कि असल में क्या हुआ था।"
धरहरा थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की शादी से नाराज होकर बेटे ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया, जिससे ये पूरा विवाद हुआ। हालांकि, पुलिस के पास इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
Nagpur Violence: नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा लोकसभा चुनाव, कौन है नागपुर हिंसा का 'मास्टर माइंड' फहीम शमीम खान