मेरठ से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला और एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लंदन से लौटे अपने पति को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मर्चेंट नेवी ऑफिसर पति की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को 15 टुकड़ों में काट दिया और अवशेषों को एक ड्रम डाल कर ऊपर से उसमें सीमेंट भर दिया।