Get App

'लुटेरे की याद में नेजा मेला नहीं होगा': Neja Mela को लेकर संभल में क्यों है तनाव? यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर गड़ाई नजर

Sambhal Neja Mela Row: संभल पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जिले में नेजा मेला काफी समय से आयोजित होता रहा है। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां जताई। उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक तौर पर पाया गया कि ये मेला महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में मेला लगाया जाता है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
Sambhal Neja Mela Row: संभल प्रशासन ने कहा कि नेजा मेला एक गलत परंपरा थी। गलत परंपराओं के साथ आगे बढ़ना ठीक नहीं है

Sambhal Neja Mela Row: उत्तर प्रदेश के संभल प्रशासन ने महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर हर साल लगने वाले नेजा मेले पर रोक लगा दी गई है। 'नेजा मेला' के लिए आयोजकों को अनुमति नहीं दिए जाने के एक दिन बाद मंगलवार (18 मार्च) को संभल पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार (17 मार्च) को संभल जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, महमूद गजनवी के भांजे और सैन्य कमांडर सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित होने वाले वार्षिक नेजा मेले के लिए इस साल अनुमति नहीं दी जाएगी।

यूपी पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि संभल में नेजा मेला काफी समय से आयोजित होता रहा है। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां की। उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक तौर पर पाया गया कि ये मेला सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता है। आयोजकों को बताया गया कि इस तरह के लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में मेला लगाया जाता है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "यह (नेजा मेला) एक गलत परंपरा थी। गलत परंपराओं के साथ आगे बढ़ना ठीक नहीं है। उन्हें (आयोजकों को) सूचित किया गया है कि गलत परंपराओं के साथ आगे बढ़ना ठीक नहीं है, इसीलिए अनुमति नहीं दी गई।" न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "दूसरे पक्ष ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी कि गजनवी के भतीजे अब्दुल सालार गाजी की याद में झंडा बनाना ठीक नहीं है। गजनवी लूट के उद्देश्य से देश में आया था। इसीलिए अनुमति नहीं दी गई।"


उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है और पुलिस ने आज फ्लैग मार्च भी किया। इस सवाल पर कि आयोजकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तो ASP ने कहा कि वे कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। चंद्रा ने कहा, "सभी पक्षों को तथ्यात्मक रूप से बताया जाएगा कि यह नेजा मेला अवैध था, इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी गई।"

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

ASP ने कहा, "सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। मीडिया सेल भी इसकी निगरानी कर रहा है। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" नगर नेजा मेला समिति के अध्यक्ष शाहिद हुसैन मसूदी ने पत्रकारों से कहा, "इस साल भी हमने 10 दिन पहले उपजिलाधिकारी को सूचित किया था कि 18 मार्च को ढाल लगाई जाएगी और 25 मार्च से 27 मार्च तक अलग-अलग स्थानों पर नेजा मेला आयोजित किया जाएगा। कल हम अपर पुलिस अधीक्षक से मिले थे, उन्होंने मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी। इस मामले में हम जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे।"

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

चमन सराय के दुकानदार शहजाद आलम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से मंगलवार को कहा, "मुझे आज पता चला कि प्रशासन ने नेजा मेले की अनुमति देने से मना कर दिया है। मैं पिछले 30-35 सालों से यह मेला देख रहा हूं। आज पहली बार पता चला कि सालार गाजी एक लुटेरा और हत्यारा था।" वहीं, संभल जिले के निवासी संजय सांख्यधर ने कहा कि प्रशासन का यह सही फैसला है। उसने कहा, "1947 में आजादी के बाद गुलामी के प्रतीक इन आयोजनों पर रोक लगनी चाहिए थी। लेकिन अब इसकी अनुमति नहीं दी गई है। यह सराहनीय कदम है।"

संजय ने कहा, "सालार गाजी, महमूद गजनवी का भतीजा था। उसने भी संभल को लूटा और हमारी प्राचीन सभ्यता को नष्ट किया। यहां का स्थानीय त्योहार ध्वज मेला होली के बाद मनाया जाता है। 2022 और 2023 में इस मेले का नाम सद्भावना मेला रखा गया है।" सोमवार को नेजा मेला कमेटी के लोग कोतवाली में एएसपी श्रीश चंद्र से मिले थे जहां उन्होंने मेले की अनुमति लेने आए लोगों से पूछा कि आप किसके नाम पर मेले का आयोजन करते हैं।

'गाजी के नाम पर मेले का आयोजन नहीं होगा'

मेला कमेटी के लोगों ने बताया था कि सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर संभल में नेजा मेले का आयोजन होता है, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कह दिया था कि यहां पर सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर मेले का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने कमेटी से साफ कहा कि इतिहास गवाह है कि वह महमूद गजनवी का सेनापति था जिसने सोमनाथ को लूटा और कत्लेआम किया। ऐसे में किसी लुटेरे की याद में कोई भी मेले का आयोजन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें-Sunita Williams Return: 'आप हमारे दिलों के करीब हैं': पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र, भारत आने का दिया न्योता

अदालत के आदेश पर मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के विरोध में पिछले साल 24 नवंबर को दंगे हुए थे और उसके बाद से संभल जिले में तनाव है। एक याचिका में दावा किया गया था कि यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर का स्थल है, जिसके बाद मस्जिद एक बड़े विवाद का केंद्र बन गई है। झड़पों में चार लोग मारे गए और पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 18, 2025 6:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।