Get App

Sunita Williams Return: 'आप हमारे दिलों के करीब हैं': पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र, भारत आने का दिया न्योता

Sunita Williams Return News Updates: भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष में फंसे नासा के चार यात्रियों को लेकर 'स्पेसएक्स' का यान धरती के लिए रवाना हो चुका है। बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स और अन्य ने स्पेसएक्स यान में सवार होकर मंगलवार को अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) को अलविदा कहा, जो पिछले वसंत से उनका घर था

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
Sunita Williams Return News Updates: पीएम मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है

Sunita Williams Return News Updates: भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है। विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर 9 महीने बिताने के बाद बुधवार (19 मार्च) को पृथ्वी पर लौटने वाली हैं।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मार्च को लिखे गए पत्र को नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से विलियम्स को भेजा गया है। इस पत्र को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया।

पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, "भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।" उन्होंने लिखा, "आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपसे मिलने को उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी।"


PM मोदी ने 2016 में अमेरिका यात्रा के दौरान विलियम्स और उनके दिवंगत पिता दीपक पंड्या से हुई मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात मैसिमिनो से हुई थी और बातचीत के दौरान विलियम्स का जिक्र हुआ।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक सका।" पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान विलियम्स का कुशलक्षेम पूछा था।

पीएम मोदी ने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों को विलियम्स की उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहा है। उन्होंने कहा, "हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायी धैर्य और दृढ़ता को दर्शाया है।" PM मोदी ने कहा कि विलियम्स की मां बोनी पंड्या उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और उन्हें यकीन है कि दीपकभाई (विलियम्स के पिता) का आशीर्वाद भी उनके साथ है।

प्रधानमंत्री ने पत्र में विलियम्स के पति माइकल विलियम्स को भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं। नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आने वाला अंतरिक्ष यान मंगलवार शाम 5:57 बजे (अमेरिकी समयानुसार) फ्लोरिडा के समुद्र में उतरेगा। भारतीय समय के अनुसार, यह बुधवार तड़के करीब 3 बजे धरती पर पहुंचेगा। नासा अपने स्पेसएक्स कार्यक्रम के तहत इस वापसी यात्रा का सीधा प्रसारण करेगा। यह नासा और एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का संयुक्त मिशन है, जिसे "SpaceX Crew-9 " कहा जाता है।

ये भी पढ़ें- Viral Video: ट्रेन की छत पर बैठकर बंदर ने किया 180 km सफर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का वीडियो हुआ वायरल

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 18, 2025 5:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।