Get App

Viral Video: ट्रेन की छत पर बैठकर बंदर ने किया 180 km सफर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का वीडियो हुआ वायरल

Monkey Viral Video: बंदर को सबसे पहले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आगरा के राजा की मंडी से गुजरने के दौरान H-1 कोच की छत पर उछलते हुए देखा गया। इस दौरान बंदर को बिजली का झटका लगा, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद वह कोच की कपलिंग के बीच कूद गया। फिर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रेन को आगरा कैंट, धौलपुर, मुरान, बानमोर, ग्वालियर और डबरा स्टेशनों पर रोककर जानवर को निकालने का प्रयास किया गया

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
Monkey Viral Video: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक तक का सफर किया

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेन की छत पर बैठकर सफर करते एक बंदर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक 180 किलोमीटर का सफर तय किया। अधिकारियों ने बताया कि बंदर ने पूरा सफर ट्रेन के AC कोच H-1 की छत पर बैठकर तय किया। बंदर के कारण ट्रेन आगरा से ग्वालियर के बीच करीब 30 मिनट प्रभावित हुई। वह राजा की मंडी स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ और ग्वालियर के डबरा स्टेशन पर उतरा।

इस दौरान आगरा से ग्वालियर तक छह स्टेशनों पर ट्रेन को रोककर बंदर को उतारने की कोशिश की गई। लेकिन, सफलता नहीं मिली। डबरा में रेस्क्यू किए जाने से पहले उसने ट्रेन की छत पर लगभग 180 किलोमीटर का सफर तय किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरानबंदर को ट्रेन पर कूदते हुए देखा गया। डबरा में कई प्रयासों के बाद आखिरकार बंदर को बचा लिया गया। बंद को बिजली का झटका लगा था, जिससे उसे पहचान पाना मुश्किल हो गया था।

जानकारी के अनुसार, बंदर को सबसे पहले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आगरा के राजा की मंडी से गुजरने के दौरान H-1 कोच की छत पर उछलते हुए देखा गया। इस दौरान बंदर को बिजली का झटका लगा, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद वह कोच की कपलिंग के बीच कूद गया। फिर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद ट्रेन को आगरा कैंट, धौलपुर, मुरान, बानमोर, ग्वालियर और डबरा स्टेशनों पर रोककर जानवर को निकालने का प्रयास किया गया।


इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। करीब 10 मिनट की तलाश के बाद भी बंदर नहीं मिला। ट्रेन के रवाना होने के बाद बंदर को H-1 कोच के कपलिंग के बीच छिपा हुआ देखा गया, जिसके बाद कंट्रोल रूम को फिर से अलर्ट किया गया। आखिरकार, बंदर को डबरा में बचा लिया गया।

ये भी पढ़ें- Nagpur Violence updates: नागपुर हिंसा केस में 50 गिरफ्तार, 5 FIR दर्ज, 34 पुलिसकर्मी घायल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

बंदर की वजह से हुई इस अप्रत्याशित घटना के कारण ट्रेन की यात्रा में कुल मिलाकर लगभग 30 मिनट की देरी हुई। जानवर को हटाने के लिए बार-बार छह अलग-अलग स्टेशनों पर रुकने से ट्रेन के शेड्यूल पर असर पड़ा। बंदर की वजह से ट्रेन तय समय से 1 घंटा 8 मिनट देरी से आगरा कैंट पहुंची। जबकि ग्वालियर पहुंचते-पहुंचते यह 1 घंटे 38 मिनट लेट हो गई। कुल मिलाकर बंदर की जवह से रेलवे और यात्रियों का आधे घंटे बर्बाद हुआ।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 18, 2025 4:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।