Get App

RRTS का अंतिम ट्रायल रन भी हुआ पूरा, जल्द ही सिर्फ 55 मिनट में तय होगी दिल्ली-मेरठ के बीच 82km दूरी

Delhi-Meerut RRTS: रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम 82 किलोमीटर लंबी परियोजना है। इसका उद्देश्य दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ शहरों को नमो भारत ट्रेनों से जोड़ना है। पूरी 82 किलोमीटर की लाइन चालू होने के बाद मेरठ से दिल्ली तक ट्रेन की यात्रा में 55 मिनट लगेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 9:55 PM
RRTS का अंतिम ट्रायल रन भी हुआ पूरा, जल्द ही सिर्फ 55 मिनट में तय होगी दिल्ली-मेरठ के बीच 82km दूरी
फिलहाल नमो भारत ट्रेन सर्विस दिल्ली में न्यू अशोक नगर से मेरठ (दक्षिण) तक 55 किलोमीटर के रूट पर चालू हैं

Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह ट्रायल रन सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर पर किया गया और इसे 1 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लिया गया। 82 किलोमीटर लंबे RRTS परियोजना को क्रियान्वित करने वाली एजेंसी NCRTC ने कहा कि परियोजना अंतिम चरण में है और यह जल्द ही यात्रियों के लिए चालू होगी।

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने कहा, 'हाल ही में हमने पूरे 82 किलोमीटर के कॉरिडोर के लिए एक सफल ट्रायल रन किया, और ट्रेन एक घंटे से भी कम समय में सराय काले खान (दिल्ली में) और मोदीपुरम (मेरठ में अंतिम स्टेशन) के बीच सभी स्टॉपेज पर पहुंची। जिस तेजी से चीजें आगे बढ़ रही हैं, हमें उम्मीद है कि सिस्टम बहुत जल्द चालू हो जाएगा।'

परियोजना के डेवलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, 'मेरठ (दक्षिण) से शताब्दी नगर तक के खंड के लिए सुरक्षा मंजूरी मिल गई है, जबकि शताब्दी नगर से मोदीपुरम तक के शेष खंड के लिए निरीक्षण शुरू हो गया है। इसी तरह, दिल्ली में न्यू अशोक नगर से सराय काले खान तक के सुरक्षा निरीक्षण भी अंतिम चरण में हैं। मेरठ में स्थानीय मेट्रो मॉड्यूल के स्टेशनों के लिए निरीक्षण भी जल्द ही निर्धारित किए जाएंगे।'

क्या है RRTS परियोजना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें