Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह ट्रायल रन सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर पर किया गया और इसे 1 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लिया गया। 82 किलोमीटर लंबे RRTS परियोजना को क्रियान्वित करने वाली एजेंसी NCRTC ने कहा कि परियोजना अंतिम चरण में है और यह जल्द ही यात्रियों के लिए चालू होगी।