Credit Cards

Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, पुतिन के बाद नेतन्याहू भी आ सकते हैं भारत

Trump Tariffs India: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रधानमंत्री मोदी के साथ टेलीफोन पर बात की। यह बातचीत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने संबंधी विवादित आदेश जारी करने के एक दिन बाद हुई है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत आ रहे हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही भारत आना चाहेंगे

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 11:35 PM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है

Trump Tariffs India: ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यह घटनाक्रम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने संबंधी विवादित आदेश जारी करने के एक दिन बाद आया है।

PMO ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान के मुताबिक टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपनी ब्राजील यात्रा को याद किया।

पीएम मोदी ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई। ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 'ग्लोबल साउथ' के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है।"


बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक रूपरेखा पर सहमति व्यक्त की। पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने इस बातचीत के आधार पर भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर भी सहमति जताई।

NSA ने पुतिन से की मुलाकात

इससे पहले, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने गुरुवार (7 अगस्त) को क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। क्रेमलिन प्रेस सेवा की तरफ से शेयर की गई एक वीडियो क्लिप में वार्ता से पहले डोभाल को पुतिन से हाथ मिलाते हुए देखा गया। डोभाल द्विपक्षीय ऊर्जा और रक्षा संबंधों पर महत्वपूर्ण वार्ता करने तथा इस साल के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे।

पुतिन-नेतन्याहू आएंगे भारत!

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत की यात्रा कर सकते हैं। पुतिन इस साल के अंत में भारत यात्रा पर आएंगे, जिसकी तारीखें अभी तय की जा रही हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने गुरुवार को अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान इसकी पुष्टि की। NSA अजीत डोभाल ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बहुत उत्साहित और प्रसन्न हैं। मुझे लगता है कि अब तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं।"

उन्होंने कहा, "आपने बिल्कुल सही कहा है कि हमारे बीच एक बहुत ही खास, दीर्घकालिक रिश्ता है और हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। हमारे बीच उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं और इन उच्च-स्तरीय बैठकों ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बहुत उत्साहित और प्रसन्न हैं। मुझे लगता है कि अब तारीखें लगभग तय हो चुकी हैं।"

ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga 2025: 'स्वतंत्रता दिवस' पर 'हर घर तिरंगा' अभियान फिर शुरू, राष्ट्रव्यापी कैंपेन का ऐसे बनें हिस्सा

इस बीच, पीटीआई के मुताबिक एक सवाल के जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही भारत आना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-इजरायल सहयोग को बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। इसमें खुफिया जानकारी साझा करना और आतंकवाद का मुकाबला करना शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि शुल्क के मुद्दे को सुलझाना दोनों देशों के हित में होगा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 07, 2025 11:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।