Trump Tariffs India: ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यह घटनाक्रम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने संबंधी विवादित आदेश जारी करने के एक दिन बाद आया है।