केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार एक नया सिस्टम लाने जा रही है, जो भारत में पूरे टोल सिस्टम को बदल देगी, जिसका उद्देश्य आम आदमी को राहत देना है। नई दिल्ली में News18 राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन में गडकरी ने कहा, "हम एक नीति ला रहे हैं, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी। हम टोल की प्रोसेस बदल रहे हैं... मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन मेरा मानना है कि अगले 8-10 दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।"