Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसकी मां ने बुधवार (24 दिसंबर) शाम को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात सोनिया गांधी के 10 जनपथ रोड स्थित आवास पर हुई। राहुल गांधी ने जर्मनी दौरे से भारत लौटने के बाद पीड़िता को फोन कर मुलाकात के लिए बुलाया था। पीड़िता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना चाहती हूं। पीड़िता ने कहा कि मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए।
