Nitish Kumar's Hijab Incident: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में वो एक महिला डॉक्टर को लेटर देते हुए नकाब नीचे करते हुए नजर या रहे हैं। इस वीडियो को लेकर बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है। अब उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने उस पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता निषाद ने इस संवेदनशील मुद्दे पर ऐसी बात कह दी, जिसकी न केवल विपक्ष बल्कि आम लोग भी निंदा कर रहे है।
