Get App

UP Weather Update: यूपी के मौसम ने बदली चाल! अगले 4 दिन तक भारी बारिश का कहर

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे मौसम तो खुशनुमा हो गया है, लेकिन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 7:15 AM
UP Weather Update: यूपी के मौसम ने बदली चाल! अगले 4 दिन तक भारी बारिश का कहर
UP Weather Update: शनिवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ लिया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन साथ ही परेशानियां भी बढ़ी हैं। कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्या सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यही सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने 6 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है।

लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं शहरी इलाकों में लोग जलजमाव और जाम से परेशान हैं। मौसम का ये मिजाज फिलहाल और तीखा हो सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

नोएडा में भारी बारिश के आसार

नोएडा और आसपास के इलाकों में 3 अगस्त को बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश होती रहेगी। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गैर-जरूरी यात्रा से बचें और पानी भराव वाले इलाकों में सतर्कता बरतें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें