उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ लिया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन साथ ही परेशानियां भी बढ़ी हैं। कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्या सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यही सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने 6 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है।