Trump Tariff: अमेरिका ने भारत से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 25% एक्सट्रा टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। यह एक्सट्रा टैरिफ तब तब लगाया गया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर पहले से ही टैरिफ दोगुना कर 50% कर दिया था। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग द्वारा सोमवार को जारी मसौदा नोटिस के अनुसार, एक्सट्रा टैरिफ उन भारतीय प्रोडक्ट्स पर लागू होगा जो '27 अगस्त, 2025 को पूर्वी डेलाइट समय के अनुसार सुबह 12:01 बजे या उसके बाद कंजम्पशन के लिए लाए जाएंगे या वेयरहाउस से निकाले जाएंगे।'