Get App

Darjeeling: दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड से हाहाकार, 28 की मौत, कई लापता; भूटान के टाला डैम से बंगाल में बाढ़ का खतरा

Darjeeling Landslide: दार्जिलिंग जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। मिरिक और सुखिया पोखरी जैसे इलाकों में ज्यादा तबाही देखने को मिली है। कई सड़कें धंस गई हैं, पुल ढह गए हैं, जबकि कई घर पानी के तेज बहाव में बह गए है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:33 AM
Darjeeling: दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड से हाहाकार, 28 की मौत, कई लापता; भूटान के टाला डैम से बंगाल में बाढ़ का खतरा
दार्जिलिंग का मिरिक जो अपनी सुंदर सुमेंदु झील और कंचनजंगा के दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है, वहां इस त्रासदी में भयंकर तबाही हुई है

Darjeeling: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने भयानक तबाही मचा दी है, जिसमें अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं। इस त्रासदी के बीच उत्तरी बंगाल के डुअर्स क्षेत्र पर बाढ़ का नया खतरा मंडरा रहा है। दरअसल पड़ोसी देश भूटान के ताला हाइड्रोपावर डैम के ओवरफ्लो होने के कारण अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

भूटान की इस चेतावनी के बाद NDRF ने अलीपुरद्वार में अपनी टीम को 'सर्वोच्च सतर्कता स्तर' पर रखा है। छुट्टी पर गए सभी कर्मियों को वापस बुला लिया गया है, और भारत-भूटान सीमा के पास के निचले इलाकों में बचाव कार्य को मजबूत करने के लिए सिलीगुड़ी से 15 अतिरिक्त बचावकर्मी भेजे जा रहे हैं।

टेक्निकल खराबी की वजह से नहीं खुल पा रहे डैम के गेट

भूटान के नेशनल सेंटर फॉर हाइड्रोलॉजी एंड मेट्रोलॉजी (NCHM) ने बताया कि ताला बांध के गेट में तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे गेट खुल नहीं पाए। नतीजतन, नदी का पानी बांध के ऊपर से बहना शुरू हो गया है। भूटान ने आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल सरकार को चेतावनी दी है कि निचले इलाकों में पानी का बड़ा बहाव आ सकता है, इसलिए वे तैयार रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें