रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कतर के दोहा स्थित लुसैल पैलेस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। इस मुलाकात का वीडियो फुटेज 15 मई को दिखाया गया। इनकी मुलाकात कतर के अमीर द्वारा ट्रंप के सम्मान में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में हुई। रात्रिभोज के लिए अंदर जाने से पहले अंबानी को ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ अभिवादन करते देखा गया।