Get App

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात

Mukesh Ambani : RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। ये दोनों ट्रंप के सम्मान में कतर के अमीर द्वारा आयोजित राजकीय डिनर में मिले

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 4:04 PM
RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात
जनवरी में राष्ट्रपति के शपथग्रहण के बाद से यह अंबानी की ट्रंप के साथ दूसरी मुलाकात है। मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने जनवरी में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथग्रहण से एक दिन पहले उनसे मुलाकात की थी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कतर के दोहा स्थित लुसैल पैलेस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। इस मुलाकात का वीडियो फुटेज 15 मई को दिखाया गया। इनकी मुलाकात कतर के अमीर द्वारा ट्रंप के सम्मान में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में हुई। रात्रिभोज के लिए अंदर जाने से पहले अंबानी को ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ अभिवादन करते देखा गया।

इस इवेंट के फुटेज में रिलायंस के मुखिया को अमेरिकी वाणिज्य सचिव स्टीव लुटनिक के साथ मैत्रीपूर्ण बातचीत करते हुए भी दिखाया गया। कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, QIA ने पिछले कई वर्षों से रिलायंस के कारोबार में काफी निवेश किया है। QIA ने रिलायंस के रिटेल वेंचर में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसके अलावा, रिलायंस का अमेरिकी टेक दिग्गजों जैसे गूगल और मेटा के साथ भी मजबूत कारोबारी रिश्ता है। गौरतलब है कि ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौतों की चर्चा वैश्विक स्तर पर चल रही है।

जनवरी में राष्ट्रपति के शपथग्रहण के बाद से यह अंबानी की ट्रंप के साथ दूसरी मुलाकात है। मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने जनवरी में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथग्रहण से एक दिन पहले उनसे मुलाकात की थी। अंबानी परिवार उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल था जो ट्रम्प के साथ एक खास'कैंडललाइट डिनर' में शामिल हुए थे। इसके अलावा, 2017 में इवांका ट्रंप की हैदराबाद यात्रा और 2020 में ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान भी अंबानी परिवार की मौजूदगी देखने को मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें