Trump Tariff: अमेरिका ने भारत पर टैरिफ और पेनल्टी का ऐलान कर दिया है। अमेरिका की कोशिश भारत के साथ अपना व्यापार घाटा कम करने की है और इसी के तहत वह भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को भारत से चार चीजें चाहिए जिसमें से एक तो टैरिफ को लेकर हो रही चर्चाओं के दौरान पहले ही मिल चुकी है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अभी तक फाइनल नहीं हो सकी है और ट्रंप ने इसके लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया था और अभी तक ट्रेड डील फाइनल नहीं होने के चलते ट्रंप ने 1 अगस्त से भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ और पेनल्टी का ऐलान कर दिया।