Get App

Trump Tariff: ट्रंप को भारत से चाहिए ये चार चीजें, कुछ तो मिल चुकी पहले ही

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों को अमेरिका में एंट्री पर 25% का टैरिफ लगा दिया। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने पेनल्टी का भी ऐलान किया है लेकिन यह खुलासा नहीं किया है कि अमेरिका कितनी पेनल्टी लगाएगा। ट्रंप का कहना है कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा बहुत अधिक है। जानिए कि आखिर ट्रंप को भारत से चाहिए क्या?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 9:09 AM
Trump Tariff:  ट्रंप को भारत से चाहिए ये चार चीजें, कुछ तो मिल चुकी पहले ही

Trump Tariff: अमेरिका ने भारत पर टैरिफ और पेनल्टी का ऐलान कर दिया है। अमेरिका की कोशिश भारत के साथ अपना व्यापार घाटा कम करने की है और इसी के तहत वह भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को भारत से चार चीजें चाहिए जिसमें से एक तो टैरिफ को लेकर हो रही चर्चाओं के दौरान पहले ही मिल चुकी है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अभी तक फाइनल नहीं हो सकी है और ट्रंप ने इसके लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया था और अभी तक ट्रेड डील फाइनल नहीं होने के चलते ट्रंप ने 1 अगस्त से भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ और पेनल्टी का ऐलान कर दिया।

भारत से क्या चाहिए ट्रंप को?

ट्रंप के सार्वजनिक बयानों के आधार पर यह स्पष्ट है कि ट्रंप को भारत से कम से कम चार अहम चीजें चाहिए जिसमें से कुछ तो पहले ही मिल चुकी है। अमेरिका चाहता है कि भारत को अमेरिका से कच्चा तेल और लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) खरीदना चाहिए, दूसरा भारत को अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू विमानों समेत हथियारों की खरीदारी करनी चाहिए और रूस से खरीदारी घटानी चाहिए, तीसरा ये कि टेस्ला जैसी अमेरिकी कार कंपनियों को भारत में आसानी से एंट्री मिलनी चाहिए और चौथा ये कि भारत को अपना एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर अमेरिकी कंपनियों के लिए खोलना चाहिए।

इन पर भारत के रुझान की बात करें तो सिर्फ एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर को लेकर ही भारत पीछे हट रहा है क्योंकि यह सीधे भारतीय किसानों पर असर डाल सकता है। वहीं बाकी की बात करें तो टेस्ला का कारोबार पहले ही मुंबई में शुरू हो चुका है और भारत ने रूस से तेल की खरीद भी घटा दी है और शिपिंग कॉस्ट अधिक होने के बावजूद अमेरिका से तेल खरीद बढ़ाने पर सहमत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें