उत्तर प्रदेश में एक बार आईपीएस अफसरों का तबादला योगी सरकार ने किया है। इस बार योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। इससे पहले कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। योगी सरकार ने मुरादाबाद के SSP राजेश द्विवेदी को हटा दिया है। अब उन्हें डीजीपी मुख्यालय में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक तैनाती दी गई है। राजेश ने मुरादाबाद में चूहे की बलि देने की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने खुद को कल्कि भगवान का अवतार बताया था। वहीं शासन ने शाहजहांपुर के SSP राजेश एस को चित्रकूट मंडल का DIG बनाया गया है। इसके अलावा कुंभ मेला के SSP राजेश द्विवेदी को शाहजहांपुर SP की कमान सौंपी गई है।