Vande Bharat Express: महाराष्ट्र वासियों को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिला है। भारतीय रेलवे ने पुणे से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। रेलवे के मुताबिक, इससे भारत के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये नए रूट पुणे-शेगांव, पुणे-वडोदरा, पुणे-सिकंदराबाद और पुणे-बेलगांव हैं। फिलहाल, पुणे से दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।