Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली पहली 'वंदे भारत' स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में इस रूट पर स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उम्मीद है कि इसका उद्घाटन अगले 15-20 दिनों में यानी 17 या 18 जनवरी के आसपास होगा। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गुवाहाटी से हावड़ा (कोलकाता) तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया 3AC के लिए लगभग 2,300 रुपये (खाने सहित) होगा। जबकि 2AC का किराया लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट AC का किराया 3,600 रुपये होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए साल के मौके पर गुरुवार (1 जनवरी) को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बंगाल और असम के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी कम होगा।
अश्विनी वैष्णव ने कहा, "वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पूरी टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरा हो गया है। इसका पहला रूट गुवाहाटी-कोलकाता प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में इस रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उपलब्धि एक बड़ा मील का पत्थर है... वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को लंबी दूरी की रात भर की यात्राओं पर विश्व स्तरीय सुविधाएं, सुरक्षा और एक आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।"
रेल मंत्री ने आगे कहा, "ये सेवाएं अगले 15-20 दिनों में संभवतः 18 या 19 जनवरी के आसपास शुरू हो जाएंगी। हमने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है और सब कुछ स्पष्ट है। मैं अगले दो-तीन दिनों में तारीख की घोषणा करूंगा।" वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी-हावड़ा हवाई यात्रा का किराया लगभग 6,000 से 8,000 रुपये है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री ने कहा, "वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित लगभग 2,300 रुपये, सेकंड एसी का लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का लगभग 3,600 रुपये होगा। ये किराए मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं।"
बता दें कि असम और पश्चिम बंगाल दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। इंडियन रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन के चलने से असम के कामरूप मेट्रोपॉलिटन, बोंगाईगांव और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, पूर्व बर्धमान, हुगली, हावड़ा जिले में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।