Vice President Election: देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज, 9 सितंबर मतदान हो रहा है। सत्तारूढ़ NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष की तरफ से के बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। यह चुनाव पूरी तरह से संविधान में तय की गई प्रक्रिया के तहत होता है, जिसकी जानकारी हर नागरिक को होनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं उपराष्ट्रपति चुनाव की क्या होती है पूरी प्रक्रिया।