ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक आदिवासी महिला की बेरहमी से हत्या और उसकी सिर कटे शव के मिलने के बाद दो गांवों के लोगों के बीच गंभीर तनाव पैदा हो गया। हालात बिगड़ने पर प्रशासन को इलाके में रोक लगानी पड़ी और कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं। जानकारी के मुताबिक ये बवाल सोमवार शाम से शुरू हुई, जब राखेलगुडा गांव के हजारों आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने MV-26 गांव पर हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने 50 से अधिक घरों में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी। पुलिस बल मौके पर मौजूद था, लेकिन इसके बावजूद सोमवार तक हिंसा रुक नहीं सकी।
