Virat Kohli And Anushka Sharma visited Ram Mandir: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविवार (25 मई) सुबह अचानक से अयोध्या धाम का दौरा किया। इस दौरान कपल ने रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंग बली के दर्शन किए। दोनों ने काफी देर तक राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में पूजन-अर्चना की। उन्होंने महंत संजय दास जी महाराज से भी मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। कपल की पूजा-अर्चना की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। दोनों यूपी की राजधानी लखनऊ से रविवार सुबह अचानक कार से अयोध्या पहुंचे।