भारत में अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। मध्य, पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में ज्यादातर समय लू चल सकती है। यह बात भारत के मौसम विभाग IMD ने 31 मार्च को कही थी। यानी ये साफ है कि भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है। IMD के मुताबिक, देश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश पड़ने की संभावना है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहाना बना रहेगा।