Credit Cards

Weather Update: दिल्ली में लू का कहर, तो कुछ इलाकों में होगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल

Weather Update: देशभर में मौसम ने फिर से करवट ली है। दिल्ली में दो दिनों की राहत के बाद अब तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के आसार बने हुए हैं। मध्य प्रदेश पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन देश के कई हिस्सों के मौसम को प्रभावित कर रहा है

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 8:03 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update: दिल्ली में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना

अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने जिस तरह से अपना विकराल रूप दिखाया, उसने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों की राहत तब मिली जब उत्तर भारत में आंधी-तूफान और हल्की बारिश ने दस्तक दी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हुआ, वैसे ही गर्मी ने एक बार फिर से वापसी कर ली है। खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

साफ आसमान और चिलचिलाती धूप ने लोगों को फिर से परेशानी में डाल दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

पूर्वी भारत में कुछ राहत, पारा गिरा


दिल्ली में जहां गर्मी ने दुबारा दस्तक दी है, वहीं बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर महसूस हो रही है।

देशभर में तापमान में उथल-पुथल

हाल ही के मौसमीय बदलावों ने पूरे देश में पारे की चाल को बदल कर रख दिया है। पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में अधिकतम तापमान गिरा है, वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, और दिल्ली सहित कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश के बाकी हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है।

बूंदाबांदी से मौसम बना सुहावना

मौसम विभाग के अनुसार, देश के पूर्वी हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश और बिहार में बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की संभावना कम है। वहीं पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्रों, ओडिशा, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय में बारिश की अच्छी संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की फुहारों के बीच पारा चढ़ने की भी संभावना है।

दिल्ली समेत कई राज्यों में लू का खतरा

दिल्ली में जहां दोपहर की तेज धूप तापमान बढ़ा रही है, वहीं आसमान में हल्के बादल और तेज हवाओं की संभावना भी है। मौसम विभाग ने अगले 48 से 72 घंटों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू चलने की चेतावनी दी है। इन इलाकों में उमस भरी गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। ऐसे में बचाव के लिए छांव में रहने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी गई है।

दक्षिण भारत में बारिश से राहत

दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी के बीच हल्की बारिश ने राहत दी है। केरल में प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बूंदाबांदी जारी है। हालांकि कोंकण क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। गुजरात के कच्छ और महाराष्ट्र के पुणे में लू चलने की संभावना जताई गई है।

Karnataka Encounter: कर्नाटक में 5 साल की बच्ची का अपहरण कर निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में किया ढेर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।