Get App

Sudarshan Chakra: AI मिसाइलें, रडार और लेजर डिफेंस सिस्टम बनेगा भारत का कवच, जानें क्या है पीएम मोदी का मिशन 'सुदर्शन चक्र'

Sudarshan Chakra Mission: राष्ट्र सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान किया है। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि भारत 'सुदर्शन चक्र' मिशन लॉन्च करेगा। उन्होंने कहा कि मिशन 'सुदर्शन चक्र' पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमले को ध्वस्त करेगा और साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 3:10 PM
Sudarshan Chakra: AI मिसाइलें, रडार और लेजर डिफेंस सिस्टम बनेगा भारत का कवच, जानें क्या है पीएम मोदी का मिशन 'सुदर्शन चक्र'
Sudarshan Chakra Mission: प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि भारत 'सुदर्शन चक्र' मिशन लॉन्च करेगा

Sudarshan Chakra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा का संकल्प जताते हुए शुक्रवार (15 अगस्ट) को एयर डिफेंस सिस्टम मिशन 'सुदर्शन चक्र' की घोषणा की। पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में सैन्य मंचों के लिए विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करने के देश के संकल्प की ओर इशारा करते हुए भारत के लड़ाकू विमानों के लिए देश के अंदर ही जेट इंजन के विकास की जरूरत बताई। इसी के साथ राष्ट्र सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान किया है।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि भारत 'सुदर्शन चक्र' मिशन लॉन्च करेगा। उन्होंने कहा कि मिशन सुदर्शन चक्र पावरफुल वेपन सिस्टम होगा। यह दुश्मन के हमले को ध्वस्त करेगा। साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा।

पीएम मोदी ने 'सुदर्शन चक्र' एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में विस्तार से नहीं बताया। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह इजरायल की आयरन डोम सर्वकालिक एयर डिफेंस सिस्टम की तर्ज पर हो सकती है जिसे बहुत प्रभावशाली सैन्य कवच माना जाता है।

प्रधानमंत्री ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच भविष्य में किसी तरह के सैन्य संघर्ष की स्थिति में कथित तौर पर सीमा पर स्थित भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का संकेत दिया था जिनमें गुजरात में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें