Sudarshan Chakra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा का संकल्प जताते हुए शुक्रवार (15 अगस्ट) को एयर डिफेंस सिस्टम मिशन 'सुदर्शन चक्र' की घोषणा की। पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में सैन्य मंचों के लिए विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करने के देश के संकल्प की ओर इशारा करते हुए भारत के लड़ाकू विमानों के लिए देश के अंदर ही जेट इंजन के विकास की जरूरत बताई। इसी के साथ राष्ट्र सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान किया है।
