Akashteer Air Defence System : भारतीय सेना द्वारा आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात भारत पर पलटवार किया था। पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को भारतीय के एयर डिफेंस सिस्टम ने खिलौना बना दिया था। पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों का निशाना बनाया था पर उनसे सारे मिसाइल और ड्रोन फुस्स साबित हुए। पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को बौना साबित करने में भारत का खास एयर डिफेंस सिस्टम 'आकाशतीर' भी शामिल है। 'आकाशतीर' को एक मजबूत और भरोसेमंद सुरक्षा कवच यानी 'आयरन डोम' जैसा माना जाता है।