Get App

क्या है आकाशतीर? भारत का अपना 'आयरन डोम'...जिसने हवा में मार गिराए पाकिस्तानी मिसाइल-ड्रोन

Akashteer Air Defence System : 'आकाशतीर' भारत के अपनी तकनीक से बनी एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से संचालित होती है। इसे डीआरडीओ, इसरो और बीईएल ने मिलकर तैयार किया है।आकाशतीर भारत की सुरक्षा के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद तकनीक साबित हो रही है। आकाशतीर ने ही पाकिस्तान के सभी ड्रोनों, मिसाइलों, छोटे यूएवी और दूसरे हथियारों को भारतीय हवाई सीमा में घुसने से रोक दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2025 पर 5:09 PM
क्या है आकाशतीर? भारत का अपना 'आयरन  डोम'...जिसने हवा में मार गिराए पाकिस्तानी मिसाइल-ड्रोन
भारत का खास एयर डिफेंस सिस्टम'आकाशतीर'

Akashteer Air Defence System : भारतीय सेना द्वारा आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात भारत पर पलटवार किया था। पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को भारतीय के एयर डिफेंस सिस्टम ने खिलौना बना दिया था। पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों का निशाना बनाया था पर उनसे सारे मिसाइल और ड्रोन फुस्स साबित हुए। पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को बौना साबित करने में भारत का खास एयर डिफेंस सिस्टम 'आकाशतीर' भी शामिल है। 'आकाशतीर' को एक मजबूत और भरोसेमंद सुरक्षा कवच यानी 'आयरन डोम' जैसा माना जाता है।

भारत के 'आकाशतीर' की ताकत

बता दें कि 'आकाशतीर' भारत के अपनी तकनीक से बनी एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से संचालित होती है। इसे डीआरडीओ, इसरो और बीईएल ने मिलकर तैयार किया है। आकाशतीर भारत की सुरक्षा के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद तकनीक साबित हो रही है। आकाशतीर ने ही पाकिस्तान के सभी ड्रोनों, मिसाइलों, छोटे यूएवी और दूसरे हथियारों को भारतीय हवाई सीमा में घुसने से रोक दिया। इस तकनीक की वजह से दुश्मन की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें