Get App

Mauritius PM: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम! राम मंदिर में की पूजा-अर्चना, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Mauritius PM Ram Gulam Visits Ayodhya: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत के लिए अयोध्या एयरपोर्ट से राम मंदिर जाने वाले रूट को सजाया गया था। पूरे रूट पर प्रधानमंत्री रामगुलाम के स्वागत में पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 4:12 PM
Mauritius PM: अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम! राम मंदिर में की पूजा-अर्चना, सीएम योगी भी रहे मौजूद
Mauritius PM Ram Gulam Visits Ayodhya: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ सीएम योगी भी मौजूद थे

Mauritius PM Ram Gulam Visits Ayodhya: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार (12 सितंबर) को अयोध्या पहुंचकर भगवान राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या एयरपोर्ट पर नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से राम मंदिर जाने वाले रूट को सजाया गया था। पूरे रूट पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत में पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। रामगुलाम नौ से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं।

पीएम रामगुलाम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में लोग मॉरीशस गए थे। अब वे वहां की मुख्यधारा का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने वहां भारत की सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखा है।" उन्होंने कहा कि हम मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अयोध्या में हार्दिक स्वागत करते हैं।

अयोध्या में अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी पत्नी वीना रामगुलाम के साथ राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर निर्माण कार्य और इसकी प्रगति की जानकारी प्राप्त की। मॉरीशस के अधिकारियों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उनके साथ था इससे पहले दिन में उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की थी।

बयान के अनुसार काशी में दर्शन-पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना उनके साथ मौजूद थे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के लिए पूजा कराने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी टेकनारायण उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने देश की समृद्धि और जन कल्याण के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें