Mauritius PM Ram Gulam Visits Ayodhya: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार (12 सितंबर) को अयोध्या पहुंचकर भगवान राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या एयरपोर्ट पर नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से राम मंदिर जाने वाले रूट को सजाया गया था। पूरे रूट पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत में पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। रामगुलाम नौ से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं।