Bengaluru News : बेंगलुरु में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में एक महिला के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ की गई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दो महिलाओं के पास आता है और उनमें से एक महिला को गलत तरीके से टच है, फिर वहां से भाग जाता है। बता दें कि यह घटना 3 अप्रैल की रात एक बजे की है और सड़क पर उस समय कोई भीड़ नहीं थी। इस घटना का वीडियो अभी वायरल हुआ है। वहीं पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।