Murshidabad Violence: "बंगाल जल रहा है और ये चाय की चुस्की ले रहे हैं": मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच TMC सांसद यूसुफ पठान के 'गुड चाय' पोस्ट पर बवाल

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ जारी प्रदर्शन से जुड़ी हिंसक झड़पों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच, राज्य में सत्ताधारी TMC के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की जमकर आलोचना हो रही है जिसमें वह एक 'गुड चाय' का आनंद लेते नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Apr 13, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत के बाद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है

Murshidabad Violence: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (13 अप्रैल) को तृणमूल सांसद (TMC) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पर तीखा हमला किया। बीजेपी ने उन पर आरोप लगाया कि वे मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन के दौरान अराजकता और तबाही के बीच आराम से "चाय की चुस्की" ले रहे थे। जिले के कई इलाकों में भीड़ की हिंसा, आगजनी और पुलिस फायरिंग की घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई। जबकि एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें समसेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर शामिल हैं।

हिंसा के बीच यूसुफ पठान की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की जमकर आलोचना हो रही है, जिसमें वह 'गुड चाय' का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। बहरामपुर से तृणमूल सांसद यूसुफ पठान ने शनिवार (12 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा था, "आरामदायक दोपहर, गुड चाय और शांत माहौल। बस पल का लुत्फ उठा रहा हूं।" उनकी यह पोस्ट वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापक अशांति के एक दिन बाद आई है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक X पोस्ट में कहा, "तृणमूल सांसद यूसुफ पठान चाय की चुस्की ले रहे हैं, जबकि बंगाल वक्फ विरोधी प्रदर्शन के नाम पर जल रहा है। वे उस पल का आनंद ले रहे हैं, जबकि हिंदुओं पर हमला हो रहा है।" बीजेपी नेता ने पठान की पोस्ट को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी पर तीखा हमला किया। भगवा पार्टी ने आरोप लगाया कि वह "ऐसी राज्य संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं"।


पूर्व क्रिकेटर और सांसद पठान मुर्शिदाबाद जिले के तीन संसदीय क्षेत्रों में से एक बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। अन्य दो मुर्शिदाबाद और जंगीपुर का प्रतिनिधित्व क्रमशः टीएमसी के अबू ताहिर खान और खलीलुर रहमान करते हैं।

2024 के लोकसभा चुनावों में यूसुफ पठान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 85,022 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की। ​​चुनाव आयोग के अनुसार, पठान को 5,24,516 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को 4,39,494 वोट मिले। वहीं बीजेपी के डॉ. निर्मल कुमार साहा को 3,71,885 वोट मिले।

150 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट बंद

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत के सिलसिले में 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को कहा कि मुस्लिम बहुल जिले में कहीं से भी हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई। फिलहाल, सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "जिले के सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है। रात भर छापेमारी जारी रही और 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।" उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- Home hacks: घर में बढ़ गया है चूहों का आतंक? पोछे के पानी में डालें ये चीज, तुरंत हो जाएंगे रफूचक्कर!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।