IBPS RRB Notification 2025: सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज आई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 13,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। IBPS ने रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट), प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), ऑफिसर स्केल II और ऑफिसर स्केल III के लिए कई कैटेगरी में कुल 13,217 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरआरबी पीओ और क्लर्क 2025 भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 है।
ये भर्तियां देश भर के रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), ऑफिसर स्केल 2 और 3, और कार्यालय सहायकों (क्लर्क) के लिए कैटेगरीवार आवंटित की गई हैं। कुल भर्तियों में से क्लर्क पद के लिए 7,972 और पीओ पद के लिए 3,907 भर्तियां घोषित की गई हैं।
IBPS ने प्रत्येक राज्य, बैंक और कैटेगरी के लिए अलग-अलग 13,217 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इससे उम्मीदवार अपने पसंदीदा लोकेशन और एलिजिबिलिटी के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिकारी स्केल (I, II और III) के लिए घोषित भर्तियों की संख्या क्लर्क पद से कम है। सामान्य बैंकिंग अधिकारी, आईटी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कानून, ट्रेजरी, मार्केटिंग और कृषि जैसे विभिन्न पदों के लिए कुल 3,907 भर्तियों की घोषणा की गई है।
IBPS हर साल पीओ और ऑफिस असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा आयोजित करता है। वित्त वर्ष 2020 में सबसे अधिक भर्तियां की घोषणा की गई। उसके बाद वित्त वर्ष 2018 का नंबर आता है।