BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में 3,588 पदों पर निकली भर्ती! डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें अप्लाई, जानें- सैलरी समेत सभी डिटेल्स

BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में 3,588 कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। इसके लिए आवेदन 25 जुलाई 2025 से जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाकर इस पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में नौकरी की तलाश कर रहे युवा तुरंत ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए 3,588 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 25 जुलाई 2025 से जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाकर इस पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2025 है।

घोषणा के अनुसार, मोची, दर्जी, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, पेंटर आदि सहित विभिन्न ट्रेडों में कुल 3,588 पद भरे जाएंगे। रोजगार समाचार पत्र में जारी संक्षिप्त नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल पदों की संख्या 3,588 है। इनमें से 3,406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं। पदों की अधिक डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित होने वाले पूर्ण विज्ञापन में उपलब्ध कराई जाएगी।

आवेदन की आखिरी तारीख तक आवेदकों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य विशेष कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत विज्ञापन देखने और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए https://reott.bsf.gov.in पर लॉग इन करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित अन्य अपडेट के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट लगातार देखते रहें।

भर्तियों का डिटेल्स

कांस्टेबल (ट्रेड्समैन)- पुरुषों के लिए 3,406 पद

कांस्टेबल (ट्रेड्समैन)- महिलाओं के लिए 182 पद

शैक्षणिक योग्यता

रसोइया, वाटर कैरियर, वेटर: 10वीं पास के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड प्रोडक्शन/किचन कोर्स।

बढ़ई, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पंप ऑपरेटर, अपहोल्स्टर: 10वीं पास+ संबंधित ट्रेड में एक वर्षीय डिप्लोमा+ एक साल का अनुभव।

मोची, दर्जी, धोबी, नाई, स्वीपर, खोजी/साइस: 10वीं पास+ संबंधित ट्रेड में कुशल और ट्रेड परीक्षा में पास होना चाहिए।

आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन उनके फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, उसके बाद ट्रेड परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में चयनित उम्मीदवारों को अगली भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी डिटेल्स

चयनित उम्मीदवारों को सैलरी लेवल 3 के आधार पर 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, महंगाई भत्ता आदि जैसे अतिरिक्त भत्ते भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, admission.uod.ac.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

Tags: #jobs

First Published: Jul 28, 2025 6:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।