CBSE Vacancy 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी के 124 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी आज लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन आज रात को 11.59 बजे तक कर सकते हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, मगर अब तक अप्लाई नहीं किया है तो अब और देर करना मुनासिब नहीं है। आज का दिन खत्म होने के साथ ही आवेदन बंद हो जाएंगे। इसके बाद बोर्ड दो दिनों सुधार विंडो की सुविधा अभ्यर्थियों को प्रदान करेगा। मगर सुधार विंडो आज या कल से नहीं 29 दिसंबर 2025 से दो दिनों के लिए खुलेगी और 30 दिसंबर को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजि कर सकते हैं। आइए जानें इसमें अभ्यर्थी कौन सी गलतियों में सुधार कर सकेंगे और किनके लिए उन्हें इजाजत नहीं मिलेगी?
