CBSE Vacancy 2025: 124 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, 29 से खुलेगी दो दिन की सुधार विंडो

CBSE Vacancy 2025: बोर्ड में ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आज रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार के लिए बोर्ड दो दिन करेक्शन विंडो की सुविधा प्रदान करेगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 29 दिसंबर से दो दिनों फॉर्म में सुधार के लिए मिलेगा

अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
सुधार विंडो 29 दिसंबर 2025 से खुलेगी और 30 दिसंबर को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी।

CBSE Vacancy 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी के 124 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी आज लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन आज रात को 11.59 बजे तक कर सकते हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, मगर अब तक अप्लाई नहीं किया है तो अब और देर करना मुनासिब नहीं है। आज का दिन खत्म होने के साथ ही आवेदन बंद हो जाएंगे। इसके बाद बोर्ड दो दिनों सुधार विंडो की सुविधा अभ्यर्थियों को प्रदान करेगा। मगर सुधार विंडो आज या कल से नहीं 29 दिसंबर 2025 से दो दिनों के लिए खुलेगी और 30 दिसंबर को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजि कर सकते हैं। आइए जानें इसमें अभ्यर्थी कौन सी गलतियों में सुधार कर सकेंगे और किनके लिए उन्हें इजाजत नहीं मिलेगी?

इन वर्गों में कर सकेंगे सुधार

सुधार विंडो की मदद से आप अपने नाम में और माता-पिता के नाम में छोटी-मोटी स्पेलिंग की गलतियां (अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट के अनुसार) ठीक कर सकते हैं। गलत भरे जाने पर जेंडर और राष्ट्रीयता अपडेट कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता भी ठीक की जा सकती है। इसके अलावा फोटोग्राफ और हस्ताक्षर भी अगर साफ या स्पष्ट नहीं हैं, तो उन्हें भी नया अपलोड कर सकते हैं।

डीआरक्यू2026 या ग्रुप ए,बी, सी भर्ती प्रक्रिया में कई पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन शुल्क एडजस्ट करना है, तो आप इस सुविधा के जरिए ऐसा कर सकते हैं। लेकिन, बदलाव तभी फाइनल होंगे जब आप अतिरिक्त आवेदन शुल्क देंगे। लेकिन ध्यान रखें, अतिरिक्त भुगतान वापस नहीं किया जाएगा।

इन फील्ड में सुधार की इजाजत नहीं

सुधार विंड के जरिए कुछ वर्ग में बदलाव की इजाजत नहीं है। इनमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, परीक्षा केंद्र या शहर की पसंद, एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, कैटेगरी/सब-कैटेगरी, और पहचान पत्र की डिटेल्स जैसे आधार, पासपोर्ट, या वोटर आईडी शामिल हैं। आप पत्राचार या स्थायी पता भी अपडेट नहीं कर सकते।


उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

सुधार विंडो का इस्तेमाल सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिन्होंने भुगतान के साथ अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा किया है। इसलिए सब कुछ ध्यान से चेक करें, क्योंकि यह मौका फिर नहीं मिलेगा। अपडेट के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

सवालों के लिए ईमेल या इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

बोर्ड ने आवेदकों के सवालों का जवाब देने के लिए 011-24050353 या 011-24050354 नंबर जारी किए हैं। वे यहां कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, drq2026@cbseshiksha.in पर ईमेल कर सकते हैं। एडिट विंडो, फीस एडजस्टमेंट, और सबमिशन गाइडलाइंस सहित विस्तृत जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

RRB Group D Vacancy: 10वीं पास के लिए रेलवे में सुनहरा मौका, 22000 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।