चालू वित्त वर्ष 2025-26 हायरिंग आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। एक सर्वे में शामिल कंपनियों में से 45 प्रतिशत ने कहा है कि वे नए स्थायी पदों यानि परमानेंट पोजिशंस पर भर्ती करने की योजना बना रही हैं। वर्कफोर्स सॉल्यूशंस और एचआर सर्विसेज प्रोवाइडर ‘जीनियस कंसल्टेंट्स’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि सर्वे किए गए एंप्लॉयर्स में से 45 प्रतिशत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नए स्थायी पदों पर नियुक्ति करने की योजना बना रहे हैं। वहीं 13 प्रतिशत मौजूदा पदों पर कर्मचारियों को बदलने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट का नाम 'Hiring, Compensation & Attrition Management Outlook Survey for 2025-26' है।
