IB ACIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 3,717 पदों पर भर्ती की जाएगी। फॉर्म में आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 हैं। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।