IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो के इन पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

IB ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों पर भर्ती निकाली है। पद के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2025 है। आइए जानते हैं कैसे करें इसके लिए आवेदन

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
इस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी

IB Security Assistant Recruitment 2025: अगर आप इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। पद के इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2025 है।

आईबी ने क्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 तक वेतन मिलेगा, साथ ही केंद्र सरकार के सभी लागू भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।

कितनी होनी चाहिए आयु


सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 28 सितंबर 2025 तक 18 से 27 वर्ष तय की गई है, जबकि एससी/एसटी, ओबीसी, विभागीय उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों, विधवा या तलाकशुदा महिलाओं और खिलाड़ियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

एजुकेशन क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस: उम्मीदवार के पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध एलएमवी (लाइट मोटर व्हीकल/मोटर कार) ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

क्या है आवेदन करने की योग्यता

आईबी ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद कम से कम एक साल का ड्राइविंग एक्सपीरिएंस होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास मोटर मैकेनिज्म की जानकारी भी हो, ताकि छोटी-मोटी खराबियां खुद दूर कर सकें।

कैसे होगा सेलेक्शन

इस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सबसे पहले टियर-I का एग्जाम होगा, जो 100 अंकों की होगी और इसमें हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसके बाद टियर-II का एग्जाम आयोजित करवाया जाएगा, जो 50 अंकों की अर्हक परीक्षा होगी और इसमें पास होने के लिए कम से कम 20 अंक लाना जरूरी है। अंतिम मेरिट सूची टियर-I और टियर-II दोनों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, साथ ही एक वेटिंग लिस्ट भी बनाई जाएगी।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए mha.gov.in पर जाएं। सबसे पहले ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (SBI ePay Lite के जरिए) या ऑफलाइन (चालान से) करें। ध्यान रखें कि फॉर्म अंतिम तिथि से पहले ही जमा करें, क्योंकि 28 सितंबर 2025 के बाद पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम की डेट घोषित, इस दिन होगी परीक्षा, कब जारी होगा एडमिट कार्ड

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Sep 07, 2025 8:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।