IBPS Clerk Recruitment 2025: 1 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए रोजगार समाचार में सूचना जारी हो गई है। इसके मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन विंडो 1 अगस्त 2025 को खुलेगी। इसकी अंतिम तारीख 21 अगस्त होगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 10:19 PM
Story continues below Advertisement

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA XV) के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह भर्ती पूरे देश में 2026-27 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पद के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए रोजगार समाचार में एक सूचना जारी कर जानकारी दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 21 अगस्त तक इसमें आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर क्लर्क भर्ती की प्राथमिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस की तरफ से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि अधिसूचना को ध्यान से पढ़नें बाद ही आवेदन करें। इसमें बताए गए पात्रता मानदंड और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से समझ लें। इसके अलावा नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें, जिससे उन्हें जरूरी घोषणाएं सही और समय से मिल सकेंगी। IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रिया में हर साल 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेते हें। खाली पदों से लगभग 20 गुना ज्यादा कैंडिडेट मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाते हैं। अंतिम चयन इसी परीक्षा के आधार पर होता है। इसके बाद उम्मीदवारों को उनकी राज्यवार प्राथमिकताओं और अंकों के आधार पब्लिक सेक्टर बैंक आवंटित किया जाता है।

कब होगी प्री की परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी 29 नवंबर 2025 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

IBPS क्लर्क 2025 चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी :

प्रारंभिक (प्री) परीक्षा : यह पहला चरण है। इसे पास करने वाले ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।


मुख्य (मेन) परीक्षा : यह अंतिम चरण है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन और आवंटन के लिए चुना जाएगा।

आवेदन के लिए इन चीजों की होगी जरूरत

उम्मीदवारों को इस आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जिन डॉक्युमेंट की जरूरत होगी, वो इस प्रकार हैं :

  • अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट आकार के फोटो और स्कैन किए गए सिग्नेचर की प्रति।
  • स्कैन किया गया बाएं हाथ का अंगूठे का निशान और हाथ से लिखी घोषणा।
  • शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट।
  • वैध पहचान प्रमाण।
  • ऑनलाइन भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग विवरण।

आवेदन के चरण इस तरह हैं :

  • आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट पर जाएँ।
  • ‘IBPS Clerk CRP XV’ आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन पत्र में सही विवरण भरें।
  • पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हाथ से लिखी घोषणा जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करें।
  • फॉर्म जमा करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4000 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2025 10:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।