Credit Cards

IBPS PO 2025 Registration: सरकारी नौकरी का जबरदस्त मौका! 5208 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स

IBPS PO Vacancies: IBPS PO 2025 भर्ती में आवेदन करने के लिए उमीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2025 तक 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट लागू है

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र में संशोधन की डेट 1 जुलाई से 21 जुलाई तक है

IBPS PO Vacancies 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO 2025 भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। इच्छुक उम्मीदवार 5208 पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए क्या है योग्यता और कब हो सकते हैं एग्जाम? आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल।

IBPS PO भर्ती 2025 की पूरी टाइम लाइन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र में संशोधन: 1 जुलाई से 21 जुलाई, 2025


आवेदन शुल्क का भुगतान: 1 जुलाई से 21 जुलाई, 2025

प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र जारी: अगस्त 2025

प्रारंभिक परीक्षा: अगस्त 2025

प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा: सितंबर 2025

मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी: सितंबर/अक्टूबर 2025

मुख्य परीक्षा: अक्टूबर 2025

मुख्य परीक्षा परिणाम घोषणा: नवंबर 2025

पर्सनालिटी टेस्ट: नवंबर/दिसंबर 2025

अंतिम परिणाम: जनवरी/फरवरी 2026

ये भी पढ़ें- BPSC Exam Schedule 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, bpsc.bihar.gov.in पर डायरेक्ट देखें टाइमटेबल

IBPS PO 2025 भर्ती बैंक-वार रिक्तियों की जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा – 1000

बैंक ऑफ इंडिया – 700

बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 1000

केनरा बैंक – 1000

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 500

इंडियन ओवरसीज बैंक – 450

पंजाब नेशनल बैंक – 200

पंजाब एंड सिंध बैंक – 358

IBPS PO 2025 पात्रता के लिए मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री अनिवार्य है।

आयु सीमा: 1 जुलाई, 2025 तक उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाईट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

क्रेडिट हिस्ट्री: उम्मीदवारों के पास ज्वाइनिंग के समय अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री होना चाहिए। सभी बैंक अपनी वैकेंसी के अनुसार न्यूनतम क्रेडिट स्कोर जारी करेंगे।

IBPS ने स्पष्ट किया है कि 'जिन उम्मीदवारों की सिबिल या अन्य एजेंसी रिपोर्ट ज्वाइनिंग की तारीख से पहले अपडेट नहीं की जाती हैं, उन्हें या तो स्थिति अपडेट करानी होगी या ऋणदाता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रस्तुत करना होगा, जिसमें कोई बकाया राशि न हो। ऐसा करने में विफल रहने पर उनकी नियुक्ति रद्द की जा सकती है। इस मामले में अंतिम निर्णय वह बैंक करेगा जिसमे अभ्यर्थी की नियुक्ति हुई हो।

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 6180 पदों के लिए आवेदन शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।