Indian Navy Vacancy 2025 Registration Date: इंडियन नेवी यानी भारतीय नौसेना में बंपर भर्ती निकली है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो तुरंत अप्लाई करें, क्योंकि आदेवन करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय रह गया है। इंडियन नेवी ने 1,100 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 5 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट hincet.cbt-exam.in पर रजिस्ट्रेशन जारी है। इन पदों के लिए इच्छूक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://incet.cbt-exam.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख 18 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान भी 18 जुलाई तक ही कर सकते हैं। आवेदन incet.cbt-exam.in या नौसेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से भी जमा किए जा सकते हैं।
भारतीय नौसेना ने अपने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET 01/2025) के तहत ग्रुप B (NG) और ग्रुप C के विभिन्न सिविलियन पदों पर निकाली है। इसमें स्टाफ नर्स, चार्जमैन, असिस्टेंट आर्टिस्ट, फार्मासिस्ट, फायरमैन, ट्रेड्समैन, ट्रेड्समैन मेट, लेडी हेल्थ विजिटर, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, एमटीएस, ड्रॉट्समैन समेत अलग-अलग पद शामिल हैं।
यह भर्ती अभियान मैट्रिकुलेशन, ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएट योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना में काम करने का एक शानदार अवसर दे रहा है। आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग होती है, जो 18 से 45 वर्ष के बीच है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।
चयन प्रक्रिया में एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) शामिल है। इसके बाद आवश्यकतानुसार स्कील टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा होगी। सीबीटी में 90 मिनट में हल करने के लिए 100 बहुविकल्पीय सवाल होंगे।