HSL recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) कई पदों पर वेकैंसी निकाली है। इस वेकैंसी के माध्यम से कुल 47 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें मैनेजर, कंसल्टेंट और प्रोजेक्ट सुपरिटेंडेंट समेत कई पदों शामिल है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी है इसके लिए अपना आवेदन करें।
इच्छुक उम्मीदवार hslvizag.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म में अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2025 तक रखी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले सभी जरूरी निर्देश ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।
इस भर्ती में उम्मीदवारों को कोई भी रिटेन एग्जाम नहीं देना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। हर पद की चयन प्रक्रिया अलग हो सकती है, जिसमें तकनीकी या प्रबंधकीय स्किल से जुड़ी योग्यता की जांच की जाएगी। आखिर में मेरिट और पद की जरूरतों को देखते हुए ही उम्मीदवार को चुना जाएगा।
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड की भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन तरीकों से जमा किया जा सकता है।
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल या नेवल आर्किटेक्चर में फुल टाइम इंजीनियरिंग की डिग्री हो। साथ ही, इस पद के लिए कम से कम नौ साल का संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी जरूरी है। अन्य पदों की पात्रता और अनुभव की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने वालों की उम्र सीमा पद के अनुसार तय की गई है। मैनेजर (टेक्निकल) पद के लिए अधिकतम उम्र 40 साल, प्रोजेक्ट सुपरिटेंडेंट (टेक्निकल) के लिए यह सीमा 57 साल, डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर पद के लिए उम्र सीमा 40 से 45 साल, वहीं सीनियर कंसल्टेंट और कंसल्टेंट पदों के लिए अधिकतम उम्र 62 साल निर्धारित की गई है।
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में चयन होने पर उम्मीदवारों को वेतन पैकेज काफी अच्छा है। मैनेजर (टेक्निकल) पद पर नियुक्त होने वालों को ₹60,000 से ₹1,80,000 के बीच मासिक वेतन मिलेगा। प्रोजेक्ट सुपरिटेंडेंट (टेक्निकल) को हर महीने ₹1,70,000 का वेतन मिलेगा। डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर को ₹73,000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं सीनियर कंसल्टेंट को ₹1,20,000 और कंसल्टेंट को ₹1,00,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।