इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छु अभ्यर्थी इसलिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आईओबी की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाना होगा। इसके तहत बैंक के भीतर एप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया 10 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी और इसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2025 है।
एप्रेंटिस भर्ती के लिए तीन चरणों की चयन प्रक्रिया होगी। इसके तहत ऑनलाइन परीक्षा के अलावा स्थानीय भाषा की परीक्षा होगी और पर्सनल इंटरव्यू या व्यक्तिगत बातचीत का राउंड होगा। स्थानीय भाषा की परीक्षा बैंक द्वारा निर्धारित केंद्रों में ली जाएगी।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा सभी आवेदकों को निर्दिष्ट तिथि और समय पर ऑनलाइन देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी अपना खुद का कैमरा वाला डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन का उपयोग करेंगे। परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, मात्रात्मक और तार्किक योग्यता के साथ कंप्यूटर या विषय ज्ञान शामिल होंगे। हर विषय में 1-1 अंकों के 25 सवाल होंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 944 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला, अजा और अजजा के आवेदकों को 708 रुपये अवेदन शुल्क जमा करना होगा। दिव्यांग और जनजाति के आवेदकों को 472 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देने होंगे। ध्यान रखें, एक बार जमा होने के बाद न तो आवेदन वापस लिए जा सकते है और न भुगतान किया गया शुल्क वापस होगा। इसे किसी अन्य नियुक्ति प्रक्रिया में भी लागू नहीं किया जा सकता है।
पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं: