Indian Overseas Bank Apprentice Recruitment 2025: एप्रेंटिस के 750 पदों के लिए भर्ती शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Indian Overseas Bank Apprentice Recruitment 2025: आईओबी में एप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
IOB में एप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू।

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छु अभ्यर्थी इसलिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आईओबी की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाना होगा। इसके तहत बैंक के भीतर एप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया 10 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी और इसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2025 है।

चयन प्रक्रिया

एप्रेंटिस भर्ती के लिए तीन चरणों की चयन प्रक्रिया होगी। इसके तहत ऑनलाइन परीक्षा के अलावा स्थानीय भाषा की परीक्षा होगी और पर्सनल इंटरव्यू या व्यक्तिगत बातचीत का राउंड होगा। स्थानीय भाषा की परीक्षा बैंक द्वारा निर्धारित केंद्रों में ली जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न

ऑनलाइन लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा सभी आवेदकों को निर्दिष्ट तिथि और समय पर ऑनलाइन देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी अपना खुद का कैमरा वाला डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन का उपयोग करेंगे। परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, मात्रात्मक और तार्किक योग्यता के साथ कंप्यूटर या विषय ज्ञान शामिल होंगे। हर विषय में 1-1 अंकों के 25 सवाल होंगे।

आवेदन शुल्क


इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 944 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला, अजा और अजजा के आवेदकों को 708 रुपये अवेदन शुल्क जमा करना होगा। दिव्यांग और जनजाति के आवेदकों को 472 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देने होंगे। ध्यान रखें, एक बार जमा होने के बाद न तो आवेदन वापस लिए जा सकते है और न भुगतान किया गया शुल्क वापस होगा। इसे किसी अन्य नियुक्ति प्रक्रिया में भी लागू नहीं किया जा सकता है।

पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 01.08.2025 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनकी जन्मतिथि 01.08.1997 से 01.08.2005 के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
  • किसी विशिष्ट राज्य में एप्रेंटिस पद के लिए आवेदकों को राज्य की किसी भी स्थानीय भाषा (आवेदन करते समय बताया जाएगा) में धाराप्रवाह (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए।

Anganwadi Vacancy 2025: गुजरात में 9,895 पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 11, 2025 12:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।